
फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया स्पेस को लेकर हमेशा अपने विचार रखते हैं। करण आए दिन अपने सोशल मीडिया पर अपने डे टू डे लाइफ के हैप्पी मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से करण अपने अकाउंट पर केवल प्रोफेशनल पोस्ट ही शेयर करते हैं। साथ ही उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर भी चर्चा की।

Karan Johar said about social media trolling, said- I only see comments with heart emoji
जब इस बारे में करण से एक टॉक शो के दौरान पूछा गया तो करण ने ये बताया कि उन्होंने खुद को सीमित कर लिया है और अब उनकी सोशल मीडिया पोस्ट केवल फिल्मों के ट्रेलर और अनाउंसमेंट के बारे में होती हैं। करण ने कहा कि उनके लिए ये प्लेटफॉर्म बाहरी दुनिया के लोगों से कनेक्शन बनाने के लिए है।
सोशल मीडिया लोगों से जोड़ती है करण ने आगे बातचीत करते हुए कहा, वो सोशल मीडिया पर इसलिए नहीं हैं कि वो खुद को अपनी फिल्मों से अलग रख कर पेश करें या फिर स्टोरीटैलिंग करें।
Also Read: KGF स्टार यश ने वीडियो शेयर कर सुनाई बच्चे की कहानी, फैंस को कहा शुक्रिया
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का यूज वो तब करते हैं जब कोई फिल्म रिलीज हो तो उसके बारे में लोगों को बताना और • उसी से रिलेटेड चर्चा करनी होती है।
ट्रोलिंग पर बोले करण करण ने सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन में ट्रोल होने और उनके बारे में परवाह न करने को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह कमेंट • सेक्शन में केवल वहीं देखते हैं जहां उनको दिल बने हुए दिखाई देते हैं।
करण ने आगे कहा, “लोग मेरी सेक्सुअलिटी पर कमेंट करते हैं, मैं मई में 50 साल का हो जाउंगा और मैं अपनी लाइफ में बहुत सारी चीजों के लिए ग्रेटफुल हूं।”