
ये कैसी कास्टिंग है?

शाहरुख खान 4 सालों बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी से कमबैक कर रहे हैं। दिसम्बर
2023 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में तापसी
पन, शाहरुख खान के साथ पहली बार नजर
आएंगी। दोनों की उम्र में पूरे 22 सालों का अंतर है,
ऐसे में फैंस को ये बात खटक रही है। डंकी से पहले भी कई फिल्में अजीबो-गरीब स्टारकास्टिंग के चलते खूब चर्चा में रह चुकी हैं। आइए जानते हैं वो फिल्में और उनकी कास्टिंग कैसी है
Also Read: Jersey (2021) Full Movie Download in Hindi 720p 480p Filmyzilla, Filmywap
मदर इंडिया 1957 में रिलीज हुई फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार नरगिस के बेटों के रोल में थे। सुनील, नरगिस हम उम्र थे लेकिन राजेंद्र, एक्ट्रेस से बड़े होने के बावजूद उनके बेटे बने थे। बता दें कि मां-बेटे के रोल में नजर आए
सुनील नरगिस असल जिंदगी में पति पत्नी बने थे।

निशब्द
2007 की फिल्म निशब्द में अमिताभ बच्चन की पेयरिंग जिया खान से हुई थी। उस समय अमिताभ की उम्र 65 साल थी, जबकि जिया सिर्फ 19 सालों की थीं।

एक मैं और एक तू
41 साल की करीना कपूर 2012 की फिल्म एक मैं और एक तू में इमरान खान के साथ दिखी थीं। करीना की उम्र इमरान से ज्यादा है ऐसे में दोनों का रोमांस करना दर्शकों को खूब खटका था।

चीनी कम
2007 की चीनी कम फिल्म में अमिताभ बच्चन
29 साल छोटी तब्बू के साथ रोमांस करते नजर
आए थे। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी
अटपटी लगी थी।

पार्टनर
गोविंदा और कटरीना कैफ, पार्टनर फिल्म में बतौर कपल साथ नजर आए। ये इंडस्ट्री की सबसे मिसमैच जोड़ी में से एक है। इससे भी ज्यादा खटकने वाली बात ये थी कि इसी फिल्म में सलमान खान भी लीड रोल में थे, जो गोविंदा और कटरीना को मिलाने का काम करते हैं।

दिल बोले हड़िप्पा
2009 की फिल्म दिल बोले हड़िप्पा में शाहिद कपूर, रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे। शाहिद रानी से असल जिंदगी में 2 साल छोटे हैं, ऐसे में दोनों का एज डिफरेंस स्क्रीन पर भी साफ नजर आ रहा था।
Also Read: KGF स्टार यश ने वीडियो शेयर कर सुनाई बच्चे की कहानी, फैंस को कहा शुक्रिया

दयावान
1988 की फिल्म दयावान में माधुरी दीक्षित, विनोद खन्ना के साथ नजर आई थीं। फिल्म के गाने आज फिर तुम पे में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का रोमांस हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला था। बता दें कि माधुरी, विनोद से
21 साल छोटी हैं।
